सिलिकॉन वैली के पूंजीपति एवं सीईओ 15 जनवरी को राष्‍ट्रपति से मिलेंगे

नई दिल्ली, 14 जनवरी। सिलिकॉन वैली के अग्रणी सीईओ, उद्यमी, प्रौद्योगिकीविद एवं उद्यम पूंजीपति कल 15 जनवरी  को राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति  प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात करेंगे।

राष्‍ट्रपति से मुलाकात करने वालों में टीआईई के अध्‍यक्ष वेंकटेश शुक्‍ला; क्रैड्रेल टैक्‍नोलॉजिज के सीईओ सुहास पाटिल; इमेजीनेशन टैक्‍नोलॉजिज के अध्‍यक्ष  कृष्‍ण यर्लागड्डा; वर्ल्‍ड लिंक के सीईओ  आदिल आदि; वी वर्क के संस्‍थापक  एडम न्‍यूमैन; पर्ल थेरापियुटिक्‍स के सह संस्‍थापक एवं सीईओ  सर्वजन द्विवेदी; इनवेन्‍ट अस कैपिटल के जनरल पार्टनर  कंवल रेखी; रेनबो इंटरप्राइजिज के वेन्‍चर कैपिटलिस्‍ट  प्रकाश भालेराव; जैमक्रेकर इंक. के चेयरमैन एवं सीईओ  के.बी. चंद्रशेखर; इंडो-यूएस वेंचर्स के संस्‍थापक  विनोद धाम; लुमेन डाटा के सीईओ  निमीश मेहता; ट्रिम्‍बल नेवीगेशन लिमिटेड के उपाध्‍यक्ष  प्रकाश अय्यर; इंटरप्राइज सोल्‍युशंस इंक के चेयरमैन  सर्वजीत ठाकुर; इंवेन्‍टस कैपिटल के वेन्‍चर पार्टनर  मनु रेखी तथा एमट्यूटी के चेयरमैन एवं सीईओ  राजू इन्‍दुकारी शामिल हैं।

इन उद्यमियों ने भारत के उच्‍च प्रौद्योगिकी ज्ञान क्षेत्रों के उद्भव एवं विकास में बेशुमार योगदान दिया है एवं स्‍टार्ट अप्‍स, आईटी, आर एंड डी एवं इनोवेशन हब के जरिये रोजगार सृजन में उत्‍प्रेरक की भूमिका निभाई है।

परस्‍पर संवाद का यह सत्र 16 जनवरी, 2016 को प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ की जाने वाली स्‍टार्ट अप इंडिया पहल की पूर्व संध्‍या पर आयोजित किया जा रहा है।