सीबीएससी की परीक्षा में कठिन प्रश्न-पत्र आने  की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री को भेजी गई

नई दिल्ली, 16 मार्च (जनसमा)। शहरी विकास और संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि  सीबीएससी की परीक्षा में कठिन प्रश्न-पत्र आने और प्रश्न-पत्र लीक होने की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री को भेजी जारही है और कहा कि इस मामले में जांच भी की जाए।

संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने यह बात तब कही जब शून्य काल के दौरान सदस्यों ने सीबीएसई की परीक्षाओं में कठिन प्रश्न-पत्र आने और पेपर लीक होने का मामला उठाया था।

लोकसभा में कुछ सदस्यों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कौन लोग हैं जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मीडिया ने इस मामले को गंभीरता से उठाया था और बुधवार के कुछ समाचार पत्रों में भी यह खबर थी कि सीबीएससी बोर्ड की 12वीं कक्षा के गणित की परीक्षा में कठिन प्रश्न-पत्र आने से कई बच्चों के भविष्य पर अंधकार के बादल मंडराने लगे हैं।