सुषमा ने अफ्रीकियों के खिलाफ हमले पर राजनाथ, जंग से बात की

नई दिल्ली, 29 मई| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में अफ्रीकी समुदाय के खिलाफ हमलों की रपटों पर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से बात की है। सुषमा ने एक ट्वीट में कहा, “मैंने दक्षिण दिल्ली में अफ्रीकी समुदाय के लोगों के साथ हुई घटनाओं के संदर्भ में कल (शनिवार) राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।”

बकौल सुषमा, “जिन इलाकों में अफ्रीकी नागरिक रहते हैं, वहां जल्द ही लोगों को इनके प्रति संवेदनशील बनाने के लिए अभियान चलाए जाएंगे।”

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अफ्रीकी नागरिकों पर हमले के चार मामले दर्ज किए हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि ये हमले नियोजित नहीं थे और न ही इनकी प्रकृति नस्लीय है।

पुलिस के अनुसार, सभी चारों घटनाएं गुरुवार को दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाकों में दर्ज की गई, जहां करीब 300 अफ्रीकी नागरिक रहते हैं।–आईएएनएस