हंदवाड़ा में कर्फ्यू, श्रीनगर के 6 थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध, सिख समुदाय पर प्रतिबंध लागू नहीं

श्रीनगर, 13 अप्रैल| जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा नगर में गोलीबारी की घटना में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर तीन हो गई। अधिकारियों ने शहर में एक और नागरिक की मौत की खबर मिलने के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए हंदवाड़ा में कर्फ्यू लगा दिया है।

अलगाववादी नेताओं ने हंदवाड़ा गोलीबारी घटना के विरोध में बुधवार को पूरी कश्मीर घाटी में बंद रखने की अपील की है, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने श्रीनगर शहर में पड़ने वाले छह थाना क्षेत्रों-रैनावाड़ी, नौहट्टा, खन्यार, एम.आर. गंज, सफा कादल और मैसूमा में प्रतिबंध लगा दिया है।

श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट फारूक अहमद लोन ने कहा है कि सिख समुदायों के लोगों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा, वे बैसाखी पर्व के चलते उक्त थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले इलाकों में आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं।