हमेशा नजरों में बने रहने का दबाव होता है : एजाज

मुंबई, 4 अप्रैल | टेलीविजन अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की चौंकाने वाली मौत के बाद टेलीविजन अभिनेता एजाज खान ने कहा कि कलाकारों पर हमेशा लोगों की नजर में बने रहने का दबाव होता है। ‘तनु वेड्स मनु रिट्नर्स’, ‘लकी कबूतर’ जैसी फिल्मों में अलावा कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुके एजाज ने कहा कि सेलिब्रिटी बनने पर शोहरत के साथ कठिनाइयां भी आती हैं और इससे कलाकारों पर सुर्खियों में बने रहने का दबाव बनता है।

उन्होंने कहा,” ग्लैमरस लाइट्स के पीछे देखो। आपको क्या लगता है कि कितने अच्छे, सफल कलाकार स्थिर हैं? डांसर के रूप में मैं कुछ बड़े सितारों की जिंदगी को दुर्लभता से देखा है।”

उनके विचार प्रत्यूषा की मौत के बाद सामने आए। वह टेलीविजन धारावाहिक ‘बालिका वधू’ से आनंदी के रूप में लोकप्रिय हुईं। मुंबई स्थित निवास पर उनका शव पंखे से लटका मिला जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों की वजह से आत्महत्या की, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।