हिमाचल की राज्य सभा की एक सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

शिमला, 5 मार्च। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नरेन्द्र चैहान ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश की राज्य सभा की एक सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दियाहै।

प्रदेश की राज्य सभा सांसद श्रीमती विमला कश्यप के 2 अप्रैल, 2016 को अपनी पदावधि पूरा होने पर यह सीट रिक्त हो रही है।

अधिसूचना के अनुसार 11 मार्च, 2016 को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। नामांकन पत्रों की समीक्षा 12 मार्च, 2016 को की जाएगी और नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 14 मार्च, 2016 निर्धारित की गई है।

यदि आवश्यक हुआ तो 21 मार्च, 20.16 को 9.00 बजे से 4.00 बजे के बीच हि.प्र. विधानसभा परिसर शिमला में मतदान किया जाएगा और इसी दिन सायं 5.00 बजे मतपत्रों की गिनती की जाएगी।