हिमाचल की स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग

शिमला, 06 मई (जनसमा)। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से नई दिल्ली में उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा उन्हें हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य सम्बंधी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

कौल सिंह ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बिलासपुर में एम्स स्तर पर बनने वाले अस्पताल का शिलान्यास प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से करवाने का आग्रह किया तथा प्रदेश में बन रहे तीन नये मैडिकल कालेजों के निर्माण कार्य के लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।

कौल सिंह ठाकुर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि डा. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा के लिए मशीनरी तथा उपकरण खरीदने तथा क्षेत्रीय कैंसर अस्पताल मंडी के लिए भी अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान करने की मांग की।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने केन्द्रीय मंत्री से घुमारवीं में 50 बिस्तरों वाला एक मातृ-शिशु अस्पताल भी स्वीकृत करने का आग्रह किया।

नडडा ने कौल सिंह ठाकुर को आश्वासन दिया कि राज्य की स्वास्थ्य सम्बंधी सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।