116 साल के कर्नल को बनाया पराग डेयरी का ब्रांड एम्बेसडर

आजमगढ़, 25 मई । उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में निर्माणाधीन पराग डेयरी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने नेता जी सुभाषचंद्र बोस के ड्राइवर रहे 116 वर्षीय कर्नल निजामुद्दीन को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।

जनपद में पराग डेयरी के दुग्ध एवं अन्य उत्पादका उत्पादन एक जून से शुरू किया जाना है। उत्पादन शुरू करने से पूर्व जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने पिछले दिनों को अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

फोटो सौजन्य एबीपी न्यूज : कर्नल निजामुद्दीन

इस दौरान जिलाधिकारी ने डेयरी के प्रचार-प्रसार के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया था। इसके तहत नेताजी सुभाषचंद्र बोस के ड्राइवर कर्नल निजामुद्दीन को प्रचार-प्रसार के दौरान ब्रांड एम्बेसडर के रूप में प्रस्तुत किए जाने की तैयारी की गई है।

पराग के ब्रांड एम्बेसडर बने कर्नल निजामुद्दीन की फोटो फ्लैक्सीबोर्ड पर पराग दूध पीते नजरआएगी। शहर के रोडवेज बसअड्डा, रेलवेस्टेशन, कलक्ट्री, दीवानी कचहरी, विकास भवन, तहसीलसदर, नेहरू हाल, महिला अस्पताल, जिला अस्पताल, करतालपुर तिराहा, कप्तानगंज चौराहा आदि स्थानों पर बोर्ड लगाए जाएंगे।–आईएएनएस