जीएसटी

जीएसटी पोर्टल पर करदाताओं और कर अधिकारियों के लिए 159 प्रकार के फाॅर्म्स 

सरकार ने 27 सितंबर,2019 को अपनी वेब साइट पर  करदाताओं (taxpayers) और कर अधिकारियों (tax officials) के लिए जीएसटी पोर्टल (GST Portal) पर 159 प्रकार के फोर्म्स उपलब्ध कराये है।

सत्रह केटेगेरी में जारी इन  फार्म्स की कुल संख्या 159 है।

करदाताओं (taxpayers) द्वारा जीएसटी (GST) से संबंधित अनुपालन के लिए और कर अधिकारियों (tax officials) द्वारा उन पर कार्रवाई करने के लिए विभिन्न प्रकार के फाॅर्म्स (Various forms) जारी किए हैं।  पंजीकरण के लिए जारी किए गए विभिन्न फॉर्म, रिटर्न दाखिल या रिफंड आदि को जीएसटी पोर्टल (GST Portal) पर उपलब्ध कराया गया है।

जीएसटी पोर्टल (GST Portal)  पर करदाताओं और कर अधिकारियों के लिए उपलब्ध कराए गए जीएसटी फॉर्म के विवरण के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

जीएसटी (GST) फॉर्म के विवरण नीचे दिये गए हैं :

1. पंजीकरण  (Registration)
2. रिटर्न्स (Returns)
3. भुगतान (Payments)
4. वापसी (Refund)
5. मूल्यांकन (Assessment)
6. आईटीसी – इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC)
7. मांग और वसूली (Demand and Recovery)
8. अपील (Appeal)
9. एडवांस रूलिंग (Advance Ruling)
10. कम्पोजीशन (Composition)
11. जीएसटीपी  – गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स प्रैक्टिशनर (GSTP)
12. ई-वे बिल ( E-Way Bill)
13. कंपाउंडिंग (Compounding)
14. प्रवर्तन ( Enforcement) – Authorisation for Inspection or Search
15. ट्रांजीशन फोर्म्स -(Transition Forms)