Jairam Thakur

आनंदपुर साहिब और नैना देवी के बीच 3.5 किलामीटर लंबा रोपवे बनेगा

श्रीआनंदपुर साहिब और श्रीनैना देवी जी के बीच लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से 3.5 किलामीटर लम्बा रोप वे बनाया जाएगा।

हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला में यह जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि परियोजना को कल हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई है।

इसके लिए हिमाचल और पंजाब के बीच समझौता ज्ञापन के लिए सहमति बन गई है।  रोपवे के बन जाने से दोनों राज्यों के श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने 26 फरवरी, 2018 को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ इस मुद्दे को उठाया था और इसके बाद राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्बन्ध में पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में थे।

जय राम ठाकुर ने कहा कि इसी माह के दौरान समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे परियोजना के काम की गति में तेजी आएगी।