Fire

हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में 30 लोगों की मौत

 A broadcast van चंडीगढ/ नई दिल्ली, 25अगस्त  (जनसमा)|   डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पंचकुला सीबीआई अदालत द्वारा शुक्रवार को  बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 250 से अधिक घायल हो गए।

डेरा सच्चा सौदा ने अदालत के फैसले को अन्यायपूर्ण बताया और कहा कि यह इसके खिलाफ अपील करेगा।

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है।

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने  हिंसा के कारण होने वाले नुकसान की वसूली डेरा सच्चा सौदा से करने का निर्देश दिया है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के समर्थकों ने दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर  रीवा एक्सप्रेस में आग लगा दी।

हरियाणा के गृह सचिव राम निवास  ने डेरा समर्थकों से संयम  रखने की अपील करते हुए कहा, “जो हिंसा में शामिल हैं, उनकी पहचान कर ली गई है। हमारे पास उनमें से ज्यादातर के वीडियो फुटेज है।”

 Firefighters douse fire of Rewa Express were set of fire by enraged supporters of Dera Sacha Sauda chief Gurmit Ram Rahim Singh at Anand Vihar Terminal railway station in Delhi on Aug. 25, 2017. (Photo: Bidesh Manna/IANS)

दिल्ली में आगजनी के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।  राष्ट्रपति ने डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों द्वारा  हिंसा और जन संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की निंदा की है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बर्खास्त करने की मांग की है।

सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ ने पंचकुला घटना की निंदा की है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने भी पंचकुला की घटना में जारी हिंसा पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त करते हुए खेद व्‍यक्‍त किया है।