The Dongping National Forest Park

चीन के शंघाई शहर में योग दिवस का शानदार आयोजन

Yogaशंघाई, 21 जून (जनसमा)। तीसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2017 बुधवार को चीन के शंघाई शहर में शानदार तरीके से मनाया गया जिसमें एक हजार से ज्यादा योग प्रेमियों ने भाग लिया। यह आयोजन चोंगमिंग आईलैंड के डोंगपिंग नेशनल फाॅरेस्ट पार्क में शंघाई स्थित भारतीय दूतावास और चोंगमिंग जिला सरकार के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया गया।

इस योग कार्यक्रम में शंघाई में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ-साथ अनेक दूतावासों ने भाग लिया जिनमें दक्षिण अफ्रीका, वेनेजुएला, इक्वाडोर और अन्य दूतावासों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि पूर्वी चीन के 12 शहरों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह-2017 उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।

चोंगमिंग जिले की उपमेयर सुश्री वांग जिंग ने अपने उद्घाटन भाषण में बड़ी संख्या में योग करने के लिए शामिल हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रकृति के इस सुरम्य आईलैंड में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से खुशी हो रही है।

शंघाई दूतावास में कृष्णमाचारी योगा मंदिरम के योग शिक्षक ने योग कार्यक्रम का संचालन किया। जहां भारी संख्या में उपस्थित योग प्रेमियों ने इसका स्वाागत किया।

दोपहर में शंघाई यूूनिवर्सिटी आॅफ इलेक्ट्रिक पाॅवर में भी तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जहां भारतीय योग शिक्षक के मार्गदर्शन में 500 छात्रों ने योग किया।