coronavirus

केरल में कोरोनावायरस का दूसरा मामला, वुहान से 647 भारतीयों को निकाला गया

Coronavirusकेरल में दूसरे ऐसे रोगी की पहचान की गई (Kerala confirms second case) है जो नाॅवेल कोरोनावायरस (Novel coronavirus) से संक्रमित है वहीं चीन के नाॅवेल कोरोनोवायरसहिट शहर वुहान से अब तक 647 भारतीयों (Indian citizens) को निकाला जा चुका है।

चीन के नाॅवेल कोरोनोवायरस(Novel coronavirus) -हिट शहर  वुहान  (Wuhan) से अब तक 282 विद्यार्थियों समेत कुल 647 भारतीयों को अब तक  निकाला जा चुका है।

भारत ने चीन में कोरोनावायरस (coronavirus )के संक्रमण के बाद वहां से रविवार को एयर इण्डिया (Air India) एक और विमान 282 भारतीयों को लेकर आज दिल्ली पहुँच जाएगा।

Helpपहला विशेष विमान वुहान से 324 भारतीयों को लेकर शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचा था।

चीन के  नाॅवेल कोरोनोवायरस-हिट शहर से सात मालदीव के नागरिकों को भी निकाला जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan)  नई दिल्ली में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नोवेल कोरोनावायरस (Novel coronavirus) के प्रबंधन की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं और स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक 326 उड़ानों में से 52 हजार 332 यात्रियों की जांच की गई है।

स्वास्थ्य सचिव ने विभिन्न देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी की।

चीन में नाॅवेल कोरोनावायरस (Novel coronavirus) में मरने वालों (death toll) की संख्या बढ़कर 304 हो गई है। संक्रमित देश चीन और अन्य देशों में 160 लोगों में लगभग 14 हजार 380 लोग वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। चीन में संदिग्ध मामलों की संख्या 19, 544 हो गई है।

चीनी अधिकारियों का कहना है कि 328 लोगों का उपचार किया गया और वे ठीक हुए हैं।

केरल में नोवेल कोरोनावायरस (Novel coronavirus) से संक्रमित दूसरा सकारात्मक मामला सामने आया है। रोगी का चीन यात्रा का इतिहास है।

इस व्यक्ति का नोवेल कोरोनावायरस (Novel coronavirus)के लिए परीक्षण किया गया और उसे सकारात्मक पाया गया है। इसे अस्पताल में एक अलग वार्ड में रख कर इलाज और देखरेख की जारही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि मरीज (patient)  स्थिर है और उसकी कड़ी निगरानी की जा रही है।