Voters

छत्तीसगढ़ में 70 प्रतिशत मतदान, सेल्फी के साथ फोटो भेंजे, पुरस्कार मिलेगा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के पहले चरण में 18 सीटों पर 5 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शांतिपूर्ण रहा।

सोमवार शाम नई दिल्ली में मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने कहा कि 2013 के विधानसभा चुनावों में  मतदान 75.6 प्रतिशत हुआ था।

सोमवार हुए मतदान में 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद होगया।

प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं हेतु वोटर सेल्फी जोन बनाया गया है।

मतदान करने के बाद मतदाता “वोटर सेल्फी जोन” के पोस्टर के साथ अपने बायें हाथ की तर्जनी उंगली में लगे निशान को दिखाते हुए सेल्फी लेकर भेज सकते हैं।

मतदान केन्द्र में ली गई सेल्फी को मतदाता ईपिक नम्बर और विधानसभा क्षेत्र के नाम के साथ अपने फेसबुक या/और ट्विटर पर#ChhattisgarhVotes के साथ @CEOChhattisgarh को टैग करें।

साथ ही वे अपनी सेल्फी को cgelectionselfiecontest@gmail.comपर भी ई-मेलकर सकते हैं।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।

दूसरे चरण में राज्य के शेष 72 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान इसी महीने की 20 तारीख को होगा।

प्रथम चरण और द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल 23 हजार 632 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 19 हजार 240 ग्रामीणक्षेत्र और चार हजार 392 शहरी क्षेत्र में है।

प्रथम चरण के लिए चार हजार 336 और द्वितीय चरण में 19 हजार 296 मतदान केन्द्र हैं।

 

नारायणपुर में नक्सल हिंसा पीड़ित इलाके में महिला मतदाता सबसे आगे नजर आई। वहीं पुरूष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से कम दिखी।

सवेरे 7 बजे शुरू हुए मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गई।

हिंसा पीड़ित इलाके शांतिनगर के मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की भारी भीड़ नजर आई। सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत रही।

नारायणपुर के नजदीक ग्राम पालकी के मतदान केन्द्र में महिला मतदाताओं की कतार काफी लम्बी रही।

सबने अपने अपने वोटर आईडी के साथ फोटो खिचवायें। वही वोटर सेल्फी जोन पर मतदाता सेल्फी लेते देखे गए।