बिहार में बाढ़ से अब तक 95 जानें गईं

पटना, 9 अगस्त (जस)। बिहार के कई जिलों में आई बाढ़ से अब तक लगभग 33 लाख की जनसंख्या प्रभावित हुई है। अब तक बाढ़ से बिहार के 11 जिलों में 95 लोगों की जानें जा चुकी हैं।

फोटो: बिहार के कटिहार जिले में आई बाढ़ से जलमग्न एक गांव में घर की छतों पर फंसे हुए लोगों को बचाते बचावकर्मी। (आईएएनएस)

सोमवार को जारी बिहार सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि महानन्दा, बखरा, कंकई, परमार, कोसी एवं अन्य नदी में आई बाढ़़ से अब तक 14 जिलों पूर्णियां, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण एवं सारण के 78 प्रखंडों की 640 पंचायतों में, 2351 गाँव तथा 5.10 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल एवं 2.0 लाख हेक्टेयर में लगे फसल रकबा प्रभावित हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि करीब 4 लाख लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए एन.डी.आर.एफ. और एस.डी.आर.एफ. की टीमों मुस्तैदी से लगी हुई हैं।