लंदन के लैंकास्टर वेस्ट एस्टेट के टाॅवर में भीषण आग लगी

लंदन, 14 जून (जनसमा) | लंदन में बुधवार को तड़के एक बजकर 16 मिनट पर लैंकास्टर वेस्ट एस्टेट, डब्ल्यू 11 के फ्लैटों के एक ब्लॉक में भीषण आग लग गई। यह 24 मंजिला इमारत हे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाॅवर में 500 से अधिक लोग अब भी फंसे हुए।

फोटो : सिन्हुआ/आईएएनएस

मेट्रोेपोलिटन पुलिस ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि पुलिस अधिकारी, लंदन फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और लंदन एम्बुलेंस सर्विस के लोग घटना स्थल पर हैं और बचाव कार्य कर रहे हैं। इमारत में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है।

लंदन फायर ब्रिगेड ने ट्विटर पर आग लगने की सूचना देते हुए कहा कि वे लैंकास्टर वेस्ट एस्टेट में लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। घटनास्थल पर चालीस दकमल गाड़ियों के साथ दो सौ दमकलकर्मी मौजूद हैं।

अस्टिटेंट कमिश्नर डैन डली ने फेसबुक के जरिए कहा, “दमकलकर्मी बेहद मुश्किल परिस्थितियों में काम करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।”

टावर ब्लॉक को खाली किया जाना जारी है। कई लोगों को चोटें लगी हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

घटना स्थल को कॉर्डन कर दिया गया हैं और लोगों को यह सलाह दी गई है कि वे इमारत के आसपास के क्षेत्र से अपना बचाव करें।