मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्म हत्या

Sushant Singh Rajputमुंबई, 14 जून। टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत कर बॉलिवुड  में बड़े पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से शानदार जगह बनाने वाले अभिनेता  सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्म हत्या करली।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म  21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। वे मात्र 34 साल के थे।

आत्म हत्या  की जानकारी पुलिस को उनके नौकर ने दी।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्म हत्या क्योंकि इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है।

सुशांत को फिल्मों में अच्छी भूमिकाएँ मिल रही थीं । उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म में धोनी की भूमिका इस तरह निभाई कि 2016 में आई फ़िल्म‘एम एस धोनीः अनटोल्ड स्टोरी एक सफल फिल्म मानी गई।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फ़िल्मे हैं राब्ता,केदारनाथ, छिछोरे आदि।

उनकी शिक्षा सेंट करेन हाई स्कूल, हंसराज मॉडल स्कूल और दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DTU) में हुई थी।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  यादगार सीरियल हैं पवित्रा रिश्ता, किस देश में है मेरा दिल, जरा नचके दिखा।

अभिनेता रितेश देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया।

बताया जाता है कि सुशांत की मैनेजर दिशा की भी इमारत से ग‍िरने से चार द‍िन पहले ही  मौतहुई थी। 

इमेज : सुशांत सिंह के इंस्टाग्राम अकांउट से साभार