BS DHANOA

रक्षा सहयोग के लिए एयर चीफ मार्शल फ्रांस की यात्रा पर

नई दिल्ली, 16 जुलाई (जनसमा)।   भारत और फ्रांस के एयर फोर्स के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने और भविष्य में अधिक से अधिक संपर्क का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से एयर चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोआ 17 से 20 जुलाई के बीच फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य वर्तमान सहयोग के क्षेत्रों में सैन्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में एक्सचेंज, विषयों के विशेषज्ञों और संयुक्त वायु अभ्यासों के आपसी दौरे भी शामिल हैं।

फ्रांस में अपने प्रवास के दौरान एयर स्टाफ के चीफ फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी कर रहे है। इन बैठकों के दौरान वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य में दोनों देशों के सशस्त्र बलों द्वारा  संभावित चुनौतियों पर चर्चा होने की संभावना है।

फोटो सौजन्य भारतीय वायुसेना

यात्रा का मुख्य लक्ष्य द्विपक्षीय संबंधों में सुधार, रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने, और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के आगे क्षेत्रों की रूपरेखा पर होगा।

धनोआ फ्रांसीसी वायु सेना के मुख्यालय और कुछ परिचालन वायु अड्डों का दौरा करेंगे।