Air Force strike CCS

वायु सेना की कार्रवाई के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक

नियंत्रण रेखा के पार वायु सेना की कार्रवाई Air Force strike के बाद मंगलवार को सवेरे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक प्रधानमंत्री आवास पर, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई है।

इसमें वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और उच्च अधिकारियों ने भाग लिया।

इससे पूर्व प्राप्त समाचारों के अनुसा भारतीय वायुसेना के 12 मिराज – 2000 विमानों ने नियंत्रण रेखा पर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के कैम्पों को बरबाद कर दिया है।

वायुसेना ने यह कार्रवाई Air Force strike  नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट, चकोठी और मुज़फ़्फ़राबाद में आतंकवादियों के ठिकानों पर निशाना साधकर किया और उनको तबाह कर दिया गया। समझा जाता है कि बड़ी संख्या में आतंकवादियों का भी खात्मा होगया है।

पाकिस्तान में रहे पूर्व उच्चायुक्त जी पार्थसारथी ने एक टीवी चैनल से कहा है कि बालाकोट कई साल से जैश.ए.मोहम्मद का अड्डा रहा है।

भारत की मंगलवार तड़के की कार्रवाई से साफ है कि पाकिस्तान में जहां भी आतंकी ठिकाने हैं, उन्हें साफ करने के लिए भारत तैयार हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना की कार्रवाई Air Force strike  के बाद देश के सभी एयर डिफेंस सिस्टमों को अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर हाई एलर्ट पर कर दिया है।

इसका कारण स्पष्ट है कि पाकिस्तान एयरफोर्स द्वारा किए जाने वाले किसी भी संभावित हमले का माकूल जवाब दिया जा सके।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।’