अजय माकन दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। दिल्ली नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। माकन ने संवाददाताओं से कहा, “मैं एमसीडी चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। मैं जल्द ही पार्टी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से मिलकर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।”

माकन ने साथ ही कहा कि वह अगले एक साल तक पार्टी में कोई पद ग्रहण नहीं करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, “अगले कम से कम एक साल तक पार्टी में कोई पद नहीं लूंगा और पार्टी के एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करता रहूंगा।” माकन ने हालांकि एमसीडी चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने दिल्ली में वापसी की है और इसके मतदाता लौटे हैं।

इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने हार के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस का नेतृत्व उन्हीं के हाथों में था इसलिए हार के लिए भी वही जिम्मेदार हैं।

कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर शीला दीक्षित का कहना है कि पार्टी में नाराज लोगों को मनाया जाता है और जिसके हाथ में कमान है उसे ही ये काम करना पड़ता है, लेकिन हमारे यहां इसके ठीक उल्टा हुआ है।

उल्‍लेखनीय है कि एमसीडी चुनावों से पहले कांग्रेस को काफी नुकसान पड़ा। पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं अरविंदर लवली और बरखा शुक्‍ला सिंह ने ऐन चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। वरिष्‍ठ नेता एके वालिया की नाराजगी का भी पार्टी को सामना करना पड़ा। दिल्‍ली कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय माकन के नेतृत्‍व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा। इन सब पर बोलते हुए शीला दीक्षित ने कहा, ”जब भी हम हारते हैं तो कुछ न कुछ सीखते ही हैं।”

(फाइल फोटो)