अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा संरक्षित समुद्री क्षेत्र विकसित करेगा

वाशिंगटन, 27 अगस्त । व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई तट पर राष्ट्रीय स्मारक का विस्तार करने का फैसला किया है, जिसके तहत विश्व का सबसे बड़ा संरक्षित समुद्री विकसित होगा।
पपाहानौमोकुआकी समुद्री राष्ट्रीय स्मारक को मूल रूप से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पश्चिमोत्तर हवाई द्वीप के समुद्री क्षेत्र को संरक्षित करने के लिए 2006 में स्थापित किया था। इसके विस्तार के बाद यह 582,578 वर्ग मील के साथ विश्व का सबसे बड़ा संरक्षित समुद्री क्षेत्र बन जाएगा।

व्हाइट हाउस के अनुसार, ओबामा योजना को चिह्न्ति करने के लिए अगले सप्ताह स्मारक की यात्रा करेंगे।        –आईएएनएस