अफगानिस्तान में शांति भारत, पाकिस्तान के हित में : अमेरिका

अमेरिकी जेल में कई कर्मी बने बंधक, गतिरोध जारी

वाशिंगटन, 2 फरवरी। अमेरिका के डेलावेयर की जेल में कैदियों ने पांच कर्मचारियों को बंधक बना लिया, बाद में एक को छोड़ दिया। चार कर्मचारी अभी भी बंधक बने पड़े हैं। जेल में 12 घंटे से गतिरोध जारी है।
गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि छुड़ाए गए एक बंधक को अस्पताल भेजा गया है।

राज्य पुलिस प्रवक्ता रिचर्ड ब्रैट्ज एफबीआई और डेलावेयर राज्य की पुलिस ने स्मिर्ना में स्थित जेम्स टी. वॉन करेक्शनल सेंटर (जेवीटीसीसी) की इमारत के अंदर कैदियों के साथ वार्ता जारी रखा है, जो यहां से लगभग 149 किलोमीटर दूर है।

ब्रैट्ज ने बताया कि घटना बुधवार सुबह लगभग 10.30 बजे तब शुरू हुई, जब एक गार्ड ने जेल के अंदर से रेडियो पर संदेश भेजकर तत्काल मदद मांगी। जेल की इस इमारत में 2,500 से ज्यादा कैदियों को रखे जाने की क्षमता है।

कैदियों ने अधिकारियों के सामने कोई मांग रखी है या नहीं, इस संबंध में उन्होंने (ब्रैट्ज) कोई खुलासा नहीं किया।

ब्रैट्ज के मुताबिक, “हम सबकुछ कर रहे हैं, हम इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और हमारे पास उपलब्ध सभी संसाधनों का प्रयोग कर रहे हैं।”

ऑफिसर्स एसोसिएशन के हवाले से सीएनएनएन ने बताया कि चार सुरक्षा गार्ड और एक परामर्शदाता को कैदियों ने बंधक बना लिया है, जबकि एक गार्ड को छोड़ दिया है।

इस घटना के मद्देनजर डेलावेयर के पुलिसकर्मियों के साथ ही पड़ोसी राज्य पेंसिल्वेनिया के पुलिसकर्मी अपराह्न में जेल की ओर जाते देखे गए।

साल 1971 में स्थापित जेवीटीसीसी पुरुषों के लिए डेलावेयर का सबेस बड़ा सुधार केंद्र है।      –आईएएनएस