आनंदीबेन ने की मुख्यमंत्री पद छोड़ने की पेशकश

अहमदाबाद, 1 अगस्त | गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व के सामने अपने इस्तीफे की पेशकश रखी। आनंदीबेन ने 75 वर्ष की आयु में पद छोड़ने की भाजपा की सराहनीय परंपरा का हवाला देते हुए भाजपा नेतृत्व से खुद को मुख्यमंत्री के पदभार से मुक्त करने के लिए कहा।

आनंदीबेन ने हालांकि यह पेशकश अभी फेसबुक के जरिए की है।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर सोमवार को लिखा, “नवंबर में मैं 75 वर्ष की हो जाऊंगी और मैं पार्टी नेतृत्व से अनुरोध करती हूं कि वे मुझे मुख्यमंत्री के पदभार से मुक्त करें ताकि नए मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भरपूर समय मिल सके।”

आनंदीबेन ने कहा कि गुजरात में हर दो वर्ष पर होने वाला महात्वाकांक्षी सम्मेलन ‘वाइब्रेंट गुजरात मीट’ वर्ष के अंत तक होने वाला है और अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

उन्होंने कहा, “ऐसे में नए मुख्यमंत्री को इन अहम कार्यो की तैयारी के लिए भरपूर समय मिल जाएगा।”–आईएएनएस