Baba Ramdev

बाबा रामदेव ने किसानों को लागत मूल्य देने का सुझाव दिया

नई दिल्ली, 15 जून (जनसमा)। योग गुरू बाबा रामदेव ने देश के किसानों को सरकारों से लागत मूल्य देने का सुझाव दिया है।

बाबा रामदेव ने गुरूवार को एक निजी टेलीविजन चैनल पर योग कार्यक्रम के बाद पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि किसान को खाद, बीज, ट्रैक्टर आदि के लिए 2 तीन लाख रुपए का कर्ज बिना ब्याज के देना चाहिए और इससे अधिक की जरूरत होने पर 3 से 4 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज नहीं लिया जाना चाहिए।

उन्होंने एक यूनीक सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मैं पूरी दुनिया घूम चुका हूं और कई देशों में किसानों को उनकी अच्छी पैदावार पर सब्सिडी दी जाती है। हमारे देश में भी अच्छी पैदावार करने वाले किसानों को उनके खातों में सीधे नकद सब्सिडी दी जानी चाहिए। इससे किसान को न केवल मदद मिलेगी बल्कि उसका उत्साह भी बढ़ेगा।

बाबा रामदेव ने गऊ रक्षा से संबंधित सवाल पर कहा कि गौसेवा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। पतंजलि योगपीठ एक लाख से ज्यादा गायों की सेवा करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम लाखों गायों को बचाने का अभियान शुरू करंगे।

रामदेव ने गौरक्षकों और गौतस्करों को कानून हाथ में लेने के बारे में कहा कि ऐसे लोगों को सजा मिलनी चाहिए। किसी भी स्थिति में हिंसा और क्रूरता की बात नहीं की जानी चाहिए।

बाबा रामदेव ने अपने संदेश में कहा, ‘‘योग को जीवनशैली बनाओ और जो रोग ‘लाइफस्टाइल’ बन चुके हैं उनसे मुक्ति पाओ।’’