Nitish Kumar

बिहार सरकार अदालतों में चल रहे मुकदमों के गवाहों को सुरक्षा प्रदान करेंगी

बिहार सरकार (Bihar Government) ने निर्णय किया है कि वह राज्य की अदालतों (courts) में चल रहे मुकदमों के गवाहों (witnesses ) को सुरक्षा प्रदान करेंगी।

यह निर्णय आज पटना में आज 11 जनवरी, 2020 को मुख्यमंत्री (Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उत्पाद विभाग से जुड़े मुकदमों के निपटारे के लिए बनाये गए 74 विशेष् न्ययालयों के 676 अराजपत्रित कर्मचारियों के पदों को बहाल किया जाएगा।

मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय किया गया कि सरकार गंभीर मामलों में सुनवाई के दौरान अदालतों में गवाही (witness ) देने वाले लोगों की सुरक्षा सरकार खुद करेगी ।

इस संबंध में सरकार की योजना बना रही है इसके तहत के गवाह (witness) देने वाले के परिवार के सदस्यों को और उनके परिजनों को भी सुरक्षा प्रदान की जाएगी ।उल्लेखनीय है कि बिहार में आने वाले अनेक वालों की चुकी है उनके साथ मारपीट हो जाती हुई है