Rajya Sabha

राज्यसभा उम्मीदवारों के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

राज्यसभा (Rajya Sabha) की 55 सीटों के उम्मीदवारों के चयन के लिए  भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) की बैठक 10 मार्च, 2020 को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में हुई।

बैठक में द्विवार्षिक राज्यसभा (Rajya Sabha)  चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई।

बैठक में शामिल होने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी आदि शामिल थे।

इस महीने की 26 तारीख को 17 राज्यों की राज्यसभा (Rajya Sabha) की 55 सीटों के लिए चुनाव होगा। मतदान के समापन के एक घंटे बाद उसी दिन मतगणना होगी। महाराष्ट्र में अधिकतम सात सीटें खाली हो रही हैं और उसके बाद तमिलनाडु में छह सीटें हैं।

पांच सीटें बिहार और पश्चिम बंगाल में खाली हो रही हैं और चार सीटें ओडिशा, गुजरात और आंध्र प्रदेश में हैं।

असम, राजस्थान और मध्य प्रदेश की तीन.तीन सीटें और तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और झारखंड की दो-दो सीटें हैं।

हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय से एक एक सीट के लिए चुनाव होना है।