भाजपा कर रही विपक्ष की ‘आवाज को दबाने’ की बड़ी साजिश : संजय

नई दिल्ली, 8 मई। दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए 2 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को इस घटनाक्रम के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए पूरे पार्टी को ‘खत्म करने’ और विपक्ष की ‘आवाज को दबाने’ की बड़ी साजिश का एक हिस्सा करार दिया।

आप नेता संजय सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कपिल मिश्रा दरअसल आप के खिलाफ साजिश का हिस्सा हैं। उनके माध्यम से आप को परेशान करने का खेल चल रहा है। कपिल मिश्रा मंत्रिपद जाने की बौखलाहट में इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि शनिवार को मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद कपिल मिश्रा ने रविवार को कहा था कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते हुए देखा है। उन्होंने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई तो उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल दिया गया हालांकि आम आदमी पार्टी के बाकी नेता इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं।

संजय सिंह ने कहा, “मिश्रा अब भाजपा तथा कांग्रेस की भाषा बोल रहे हैं। वह वही बातें कह रहे हैं, जो महीनों से दोनों पार्टियां कहती रही हैं। इससे यह स्पष्ट हो चला है कि इसके पीछे कौन है।”

कपिल मिश्रा के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए संजय सिंह ने हैरानी के साथ कहा कि क्या केजरीवाल ने उन्हें कथित रिश्वत लेने का साक्षी बनने के लिए बुलाया था या नोटों की गिनती करने के लिए?

बर्खास्त किए गए दिल्ली के मंत्री के खिलाफ संभावित कार्रवाई के बारे में सवाल पूछे जाने पर सिंह ने कहा, “पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) आज (सोमवार) बैठक करेगी औैर कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई पर चर्चा करेगी।”

मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के एक रिश्तेदार को 50 करोड़ रुपये के जमीन का सौदा कराने में भी मदद की।

सिंह ने कहा, “इस तरह का गंभीर आरोप लगाते हुए क्या मिश्रा को यह महसूस नहीं हुआ कि उन्हें यह बताना चाहिए कि सौदा कब हुआ और केजरीवाल के किस रिश्तेदार के लिए हुआ।”

कपिल मिश्रा ने सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) से कथित वाटर टैंकर घोटाले की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने मामले में कार्रवाई करने में विलंब किया।

संजय सिंह ने कहा कि ये वही मिश्रा हैं, जो बार-बार यह बात दोहराते रहे हैं कि ‘केजरीवाल का घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है और एसीबी पर केजरीवाल को किसी भी तरह से फंसाने का दबाव है।’

उन्होंने कहा, “एसीबी केंद्र सरकार के मातहत काम करती है और केंद्र में भाजपा की सरकार है। इन सबके पीछे भाजपा है।”

सिंह ने कहा कि आप ने दिल्ली चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीती थी। भाजपा कौन होती है मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगने वाली। केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है। भाजपा को बॉर्डर पर हो रहे आतंकवाद से ज्यादा आप की फिक्र है।

संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर वह खुद भी कुछ गलत करते हैं तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा। यहां तक ही मैं और मनीष सिसोदिया भी गलत करते हैं तो बाहर कर दिया जाएगा।”

(फाइल फोटो)