Black Panther

छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाईगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर

छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाईगर रिजर्व (Achanakmar Tiger Reserve) में वन्यप्राणी बाघ की गणना के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए है। इसमें विगत दिवस बघिरा (Black Panther) की तस्वीर आई है।

इस संबंध में उप संचालक अचानकामार टाईगर रिजर्व ने जानकारी देते हुए बताया कि तेन्दुए में मैलेनिन ज्यादा होने से यह काला रंग का प्रतीत होता है।

यही काले रंग के तेन्दुए को ही ब्लैक पैंथर (Black Panther)कहते है। ब्लैक पैंथर कोई दूसरी प्रजाति नहीं है, जो कि आम धारणा में प्रचलित है।