हाई स्पीड रेल

मुम्‍बई–अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन खंभों पर दौड़ेगी

साबरमती और मुम्‍बई (508 किमी) के मध्‍य रेल पटरी जमीन के ऊपर स्‍तंभों पर आधारित होगी। इसमें 12 स्‍टेशन होंगे अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगीए जबकि संचालन गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

लोक सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में रेल राज्‍य मंत्री राजेन गोहेन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक तेज ट्रेन के लिए मुम्‍बई से साबरमती के बीच यात्रा अवधि 2.07 घंटे होगी। रास्‍ते में पड़ने वाले सभी स्‍टेशनों पर रूकने वाली ट्रेन के लिए यह अवधि 2.58 घंटे होगी।

परियोजना की अनुमानित लागत दृ 1.08 लाख करोड़ रूपये होगी। कुल परियोजना लागत की 81 प्रतिशत राशि जापान सरकार द्वारा ऋण के रूप में उपलब्‍ध कराई गई है। 0.1 प्रतिशत ब्‍याज दर वाला यह ऋण 15 वर्षों की अनुग्रह अवधि के साथ 50 वर्षों में देय है।

इस परियोजना को 2022 – 23 में पूरा किये जाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है।

दिल्‍ली -चेन्‍नई समेत कई रेल मार्गों के लिए संभावना रिपोर्ट तैयार करने की मंजूरी दे दी गई है।