बुरहान वानी के पिता श्रीश्री रविशंकर से मिले

बेंगलुरु, 28 अगस्त | कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहानी वानी के पिता ने अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की। वानी की मौत के बाद से ही घाटी में हिंसा का माहौल है जिसके मद्देनजर रविवार को लगातार 51वें दिन भी कर्फ्यू लगा है।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई।

प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “रविशंकर और बुरहान के पिता मुजफ्फर वानी के बीच घाटी की मौजूदा स्थिति और घाटी में दोबारा शांति बहाल करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई।”

जारी बयान के मुताबिक, यह चर्चा पूरी तरह से निजी एवं मानवीय दृष्टिकोण पर आधारित थी।

इससे पहले रविशंकर ने ट्वीट कर बताया था कि मुजफ्फर वानी यहां ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ आश्रम में दो दिनों तक रहे और उनसे कई मुद्दों पर बातचीत की।

अध्यात्मिक गुरु ने मुजफ्फर वानी के साथ अपनी तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की।

गौरतलब है कि बुरहान वानी (22) आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

वानी की मौत के बाद घाटी में उपजी हिंसा में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है।   –आईएएनएस