Rajnath Singh

अमेरिका में भारतीयों पर हमलों को लेकर केंद्र गंभीर : राजनाथ

नई दिल्ली, 9 मार्च । केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि केंद्र अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हो रहे घृणा अपराधों को लेकर बेहद गंभीर है और नरेंद्र मोदी सरकार इस मुद्दे पर एक बयान जारी करेगी।

टीवी फोटो  : राजनाथ सिंह

लोकसभा में संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं सदन को आश्वासन देना चाहता हूं कि सरकार अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ हो रही घटनाओं को बेहद गंभीरता से ले रही है और सरकार अगले सप्ताह इस मामले में बयान जारी करेगी।”

अमेरिका में हाल ही में भारतीयों पर नस्लवादी हमलों की कई घटनाएं हुई हैं। कंसास शहर में स्थित एक बार में 22 फरवरी को हैदराबाद के इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या कर दी गई थी और दो मार्च को दक्षिण कैरोलिना के लेनकेस्टर में भारतीय मूल के व्यवसायी हर्नीष पटेल की उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी।    –आईएएनएस