Children are victims of malnutrition in 29 out of 33 districts in Gujarat.

गुजरात के 33 में से 29 जिलों में बच्चे कुपोषण के शिकार

गांधीनगर, 8 फरवरी। गुजरात के कुल 33 जिलों में से 29 जिलों में बच्चे कुपोषण का शिकार हो गए हैं, जिनमें अहमदाबाद जिला भी शामिल है।

गुजरात विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में गुजरात में कुपोषित बच्चों के आंकड़ों के बारे में पूछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री भानुबेन बाबरिया ने बताया कि गुजरात के 33 जिलों में से 29 जिलों में 5 लाख 28 हजार 653 बच्चे कुपोषित हैं। जिनमें से एक लाख 18 हजार 104 अति कम वजन वाले कुपोषित बच्चे हैं।

विधानसभा में लिखित जवाब में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पांच लाख 28 हजार 653 बच्चे कुपोषित हैं। जिसमें दाहोद जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है जबकि चार जिले ऐसे हैं जिनमें कुपोषण की दर बढ़ी है।

दाहोद में कुपोषित बच्चों की संख्या सबसे अधिक 51 हजार 321 दर्ज की गई, जबकि नवसारी में कुपोषित बच्चों की संख्या सबसे कम 1548 दर्ज की गई। प्रदेश के चार जिलों में 16,069 कुपोषित बच्चे बढ़ गये हैं। इसके अलावा पता चला है कि अहमदाबाद में 3516 कुपोषित बच्चे बढ़ गए हैं। सदन में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक 29 में से 24 जिलों में कुपोषण की दर में सुधार हुआ है, जिससे राज्य में 97 हजार 840 बच्चे कुपोषण से बाहर आ गए हैं।

गुजरात के विकास मॉडल की यह ताज़ा तस्वीर है।