The ship

तटरक्षक बल ने जहाज से 1500 किलो हेरोइन बरामद की

heroinअहमदाबाद, 30 जुलाई (जनसमा)। शनिवार को गुजरात के समुद्र तट पर भारतीय तटरक्षक बल द्वारा एक जहाज से 1500 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई  है, जिसकी बाजार में कीमत 3500 करोड़ रुपये है।

इतनी बड़ी मात्रा में कभी नशीला पदार्थ जब्त नहीं किया गया था।

The ship carrying over 1,500 kg of heroin, valued at Rs 3,500 crore, that was intercepted by the Indian Coast Guard off the coast of Gujarat on July 30, 2017. (Photo: IANS)

भारतीय तटरक्षक बल को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक जहाज में मादक पदार्थ लदे हुए हैं और वह गुजरात के समुद्र तट पर पहुंचने वाला है। संदिग्ध जहाज की तलाश के लिए दोनों जहाजों व तटरक्षक बल के विमान द्वारा 27 जुलाई को अभियान शुरू किया गया।

इस सूचना के आधार पर भारतीय तट रक्षक जहाज ‘समुद्रा पावक’ व ‘अंकित’ ने शनिवार को उस जहाज का पीछा किया और दोपहर को अपनी पकड़ में लेलिया। 29 जुलाई को जहाज के साथ इसके आठ चालक दल सदस्यों को भी पकड़ लिया गया।