कुलभूषण जाधव मामले में भारत की कामयाबी का कांग्रेस ने किया स्वागत

नई दिल्ली, 19 मई (जनसमा)। कुलभूषण जाधव मामले में भारत को गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में मिली कामयाबी का कांग्रेस ने स्वागत किया है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार को कहा, “आज भारत को अंतर्राष्ट्रीय अदालत में राहत मिली है, इसका हम स्वागत करते हैं”

हालांकि, शर्मा ने कहा, “ये लड़ाई अभी लंबी हैं, हम यही अपेक्षा करते हैं कि पाकिस्तान इससे एक संदेश लेगा और आने वाले समय में अदालत के द्वारा जो भी कहा गया है उस पर अमल करेगा। संयुक्त राष्ट्र संघ को भी ये देखना होगा कि पाकिस्तान किसी भी तरह से कोई व्यवधान ना डाले और जो अदालत ने एक दृष्टिकोण लिया है उसका सम्मान करे।”

शर्मा ने कहा कि एक दरवाजा खुला है लेकिन ये एक ऐसा विषय था जिस पर भारत के पास पाकिस्तान की मानसिकता को देखते हुए शायद और कोई रास्ता नहीं था। पाकिस्तान ने एक तरफा मिल्ट्री कोर्ट से फैसला कराया, काउंसलर ऐक्सेस नहीं दी, जो लीगल असिस्टेंस मिलनी चाहिए थी, वो नहीं दी गई। भारत को मजबूरन वीएना समझौते के परिपेक्ष्य में वहाँ जाना पड़ा। कुलभूषण जाधव के केस में ये स्पष्ट है कि पाकिस्तान के द्वारा वीएना समझौते का उल्लंघन हुआ था।

(फाइल फोटो)