Vote counting

फुलपुर,गोरखपुर, अररिया लोकसभा सीटों के लिए मतों की गिनती जारी

उत्तर प्रदेश में  फुलपुर और गोरखपुर  तथा बिहार में अररिया लोकसभा सीटों के लिए मतों की गिनती चल रही है। गोरखपुर में बीजेपी के उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ला  तीन राउंड गिनती के अंत में 3200 मतों के अंतर से आगे है वहीं फूलपुर में भाजपा के उम्मीदवार कौशलेंद्र सिंह पटेल अपने सपा प्रतिद्वंद्वी नागेंद्र सिंह पटेल से करीब 3 हजार मतों से पीछे चल रहे हैं।

बिहार में अररिया लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह, आरजेडी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरफराज आलम से 4,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।बिहार में अररिया लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह, आरजेडी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरफराज आलम से 4,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।

मतगणना केंद्र  फाइल फोटो

मतदान 11 मार्च, रविवार को हुआ था। कुल 32 उम्मीदवार मैदान में हैं इनमें 3 महिलाएं भी हैं ।

बिहार में भभुआ विधानसभा सीट पर भाजपा की रिंगी रानी पांडे लगभग 2,800 मतों के अंतर से आगे चल रही है।

राजद के कुमार कृष्ण मोहन जहांनाबाद विधानसभा सीट पर 2,100 से ज्यादा मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।