covid-19

COVID-19 updates: आधे से अधिक नए मामले केरल और महाराष्ट्र से

COVID-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) के आधे से अधिक नए मामले केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2 फरवरी को पूर्वान्ह 12ः 36 पर जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 8579 लोग संक्रमित हुए हैं और 94 लोगों की मौत हुई है। ये अब तक के सबसे कम आंकड़े हैं।

इसके अलावा देश में कोरोना (covid-19) संक्रमित 13445 लोग स्वस्थ होगए हैं।

भारत में अब तक कोरोना के कुल 1 करोड़ 7 लाख 67 हजार 206 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,54,522 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के इस समय देश भर में 1,60,728 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,04,47,450 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना (covid-19) के बीते 24 घंटे में केरल से 3459 और महाराष्ट्र से 1948 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा तीसरा स्थान तमिलनाडु का है जहां से 502 नए मामले सामने आए।

बीते 24 घंटों में मरने वालों की संख्या देखी जाए तो महाराष्ट्र में सबसे अधिक 27 है जबकि केरल में 17 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है।

आंकड़े बताते हैं कि देश में इन दो राज्यों को छोड़कर सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में मरने वालों के आंकड़े इकाई से अधिक नहीं है।

देश के 14 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है ।