covid-19

covid-19 updates: कोरोना के एक तिहाई मामले महाराष्ट्र और केरल से

covid-19 updates: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना (corona in India) के एक तिहाई मामले केवल दो राज्यों महाराष्ट्र  (Maharashtra) और केरल (Kerala) से आ आए हैं।

इन दोनों राज्यों में कुल मिलाकर 9679 लोग  कोरोना (covid-19) संक्रमित पाए गए हैं जबकि बीते 24 घंटे में देश भर से 12,418 मामले ही सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 फरवरी 2021 को मध्य रात्रि 11ः07 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक एक करोड़  9 लाख 49 हजार 546 लोग संक्रमित हुए हैं और मरने वाले की संख्या एक लाख 56 हजार 38 तक पहुँची है।

कोरोना (covid-19) का कहर  केरल और महाराष्ट्र में थम नहीं रहा है और बीते 24 घंटे के आंकड़े यह बताते हैं कि इन राज्यों में मृतकों की कुल संख्या 56 रही है वहीं पूरे देश में 89 लोगों की मौत हुई है।

देश भर से आ रहे कोरोना के आंकड़ों में कमी के बावजूद कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और हर राज्य से कोई न कोई मामला सामने आ रहा है।

राहत की बात यह है कि देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बीते 24 घंटे मैं कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है वे है दिल्ली, उड़ीसा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा ,मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश ,मेघालय ,नागालैंड, लद्दाख ,सिक्किम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव तथ लक्षदीप