COVID-19

COVID-19 updates: कोरोना के मामले 88 लाख पार, 82 लाख स्वस्थ

COVID-19 updates: भारत में कोरोना के मामले (corona cases India) 88 लाख पार कर गए हैं और स्वस्थ होने वाले 82 लाख से अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 15 नवंबर को तड़के 12ः 25 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस (coronavirus) के 41,658 नए मामले सामने आए हैं और 449 लोगों की मौत हो गई है।

अब देश में कोरोनावायरस (covid-19) से संक्रमितों की संख्या 88,14,902 हो गई है और 1,29,674 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं।

यह एक अच्छी बात है कि बीते 24 घंटे में 42,215 लोग स्वस्थ हो गए हैं और इस तरह स्वस्थ होने वालों की तादाद 82,03,737 हो गई है । देश के अस्पतालों में इस समय 4,79,533 लोग इलाज करा रहे हैं।

दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में 7340 मामले सामने आए जबकि केरल में यह संख्या 6357 है।

कोरोना (covid-19) के दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 4,82,071 हो गई है और बीते 24 घंटे में 96 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में मरने वालों की कुल संख्या 7519 पहुँच गई है।

दिल्ली में स्वस्थ होने वालों की तादाद भी बढ़ रही है और अब तक 4,30,195 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 44456 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

केरल की बात करें तो वहां बीते 24 घंटे में 6357 लोग संक्रमित हुए हैं और इन्हें मिलाकर कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 5,20,418 तक पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 4237 नए मामले सामने आए हैं लेकिन देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही हैं औा अब तक 17 लाख 44 हजार 698 लोग संक्रमित हो चुके हैं ।

देश के राज्यों में बीते 24 घंटे में मरने वालों की सबसे अधिक संख्या 105 भी महाराष्ट्र में ही है और मरने वालों की कुल संख्या 45,914 तक पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वालों की संख्या 16,12,314 हो गई है और अभी भी महाराष्ट्र के अस्पतालों में 85,503 लोग इलाज करा रहे हैं।

राजस्थान में भी बीते 24 घंटों में 2162 नए मामले सामने आए हैं लेकिन मरने वालों की संख्या 12 है। इन्हें मिलाकर राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 2056 हो गई है।

राजस्थान में अब तक 2,23,633 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

हरियाणा में भी बीते चौबीस घंटों में 2118 लोग संक्रमित पाए गए हैं और राज्य में 5 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में कुल मामले 197917 हुए हैं और मरने वालों की संख्या राज्य में 2011 है।

देश के उन राज्यों की सूची नीचे देखें जहां एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं

COVID-19