COVID-19

COVID-19 updates: भारत में कोरोना के मामले 51 लाख से ऊपर

COVID-19 updates: भारत में कोरोनाके मामले 51 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों में बुधवार को 97 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाये गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 16 सितंबर को रात 11ः27 पर जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 51,15,893 लोग कोरोना (COVID-19) के संक्रमित हुए और मरने वालों की संख्या 83,230 हो गई है।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 10 लाख 9866 है जबकि 40,22,049 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

कोरोना (COVID-19) की शुरुआत से ही महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं । वहाँ बीते 24 घंटों में 23,365 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं वहां कुल मामलों की संख्या 11,21,221 हो गई है।

दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है जहां 5,92,760 मामले हैं लेकिन 24 घंटों में वहां 8835 मामले ही सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में दूसरे स्थान पर सबसे अधिक मामले कर्नाटक में सामने आए हैं जहां 9725 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं किंतु कुल मामलों की संख्या 4,84,990 ही है ।

नीचे एक लाख से अधिक कोरोना (COVID-19) संक्रमण वाले राज्यों की सूची दी जारही है जिनकी संख्या बढ़कर 15 हो गई है :