COVID-19

COVID-19 updates: भारत में कोरोना के मामले 53 लाख के पार

COVID-19 updates: भारत में कोरोना के मामले 53 लाख के पार हो गए हैं। देश में अब तक 6 करोड़ 16 लाख कोरोना के परीक्षण किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 19 सितंबर पूर्वाहन 12ः27 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 53,05,475 हो गये हैं। बीते 24 घंटों में देश में 92,788 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं।

दूसरी ओर 42 लाख 5 हज़ार 201 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटगए हैं और सक्रिय लोगों की संख्या 10,13,907 है।

यह भी चिन्ताजनक बात है कि देश में कोरोना (COVID-19) से मरने वालों की संख्या 85,625 हो गई है। इसमें सबसे चिन्ताजनक पहलू यह है कि बीते 19 दिन में 20 हज़ार से अधिक लोगों की मौतें कोरोना से हुई हैं।

कोरोना संक्रमण का चिन्ताजनक पहलू यह भी है कि महाराष्ट्र में मौतों का आँकड़ा सर्वाधिक है। वहाँ बीते 24 घंटों में 440 लोगों की मौत हुई है।

यह देश में बीते 24 घंटों में हुई मौतों का एक तिहाई है।

देश के अस्पतालों में अभी भी 10,13,907 लोग अपना इलाज करा रहे हैं और 42 लाख 5 हज़ार 201 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र (Maharashtra) देश का सबसे बड़ा हब बन गया है जहां बीते 24 घंटों में 21,656 मामले सामने आए हैं इस तरह महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के कुल मामले 11 लाख 67 हज़ार 496 हो गए हैं।

यदि दुनिया के नक्शे में कोरोना (COVID-19) संक्रमण वाले देशों को देखें तो अकेला महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जो चौथे स्थान पर पहुँच गया है।

बुधवार तक पहले स्थान पर अमरीका है जहां अब तक 65 लाख 71 हज़ार 119 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। भारत दूसरे स्थान पर है , वहीं तीसरे स्थान पर ब्राज़ील है जहाँ कोरोना संक्रमण के कुल मामले 44 लाख 19हज़ार 983 हुए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की सूची में चौथे स्थान पर रूस है जहां 10 लाख 91 हज़ार 186 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस संदर्भ अगर महाराष्ट्र को देखें तो वह दुनिया में चौथे स्थान पर है क्योंकि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले रूस से ज़्यादा है।

आंध्र प्रदेश की बात करें तो वहां अब तक 6,0,9558 कोरोना के मामले सामने आए हैं इस तरह आंध्र प्रदेश दुनिया में सातवें नंबर पर पहुंच गया है। छठे स्थान पर स्पेन है जहां 6,25,651 लोग संक्रमित हैं।

भारत के लिए यह सबसे अधिक चिंताजनक बात है कि कोरोनावायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। हालांकि सरकारी दावे और सचाई भी है कि भारत में ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है लेकिन इससे यह नहीं साबित होता है कि संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं या कोरोना का प्रसार कम हो रहा है।

सरकार के प्रचार तंत्र और नौकरशाही को अपनी प्रचार की नीति को बदलने की जरूरत हैं। केवल ठीक होने वालों की संख्या दिखाकर वाहवाही लूटने के बजाय मोहल्ले मोहल्ले में यह संदेश पहुँचाने की ज़रूरत है कि कोरोना महामारी है, सर्दी-जुकाम,बुखार नहीं है।

अब वक़्त आ गया है कि सरकार को लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख़्त होने की ज़रूरत है। ये सख़्ती जुर्माने के रूप में होना ज़रूरी है।

बाज़ारों, गलियों, मोहल्लों पर नज़र डालकर देखें तो तस्वीर साफ़ दिखाई दे जाएगी कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों और चिकित्सकों की सलाह के बाद भी लोग सही तरीके से मास्क नहीं पहन रहे हैं, सामाजिक दूरी नहीं रख रहे हैं और अन्य उपाय भी कम कर रहे हैं।

अगर राज्यों की सूची पर नज़र डालें तो एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमण वाले राज्यों की संख्या अब 16 हो गई है।

नीचे सूची में देखें:

COVID-19