covid-19

Covid-19 updates: भारत में कोरोना के 40 हजार से भी कम मामले

Covid-19 updates: भारत में कोरोना के बीते 24 घंटे में 40 हजार से भी कम मामले आए हैं और महाराष्ट्र में मौत के मामले पहली बार बहुत कम हुए है।

भारत में कोरोना (corona India) के कुल कुल मामलों की संख्या 85 लाख 91 हजार 75 हो गई है।  बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,164 मामले आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 10 नवंबर को तड़के 2ः16 पर जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मरने वालों की संख्या बीते 24 घंटों में 450  है और अब तक देश में कोरोना से 1,27,104 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में 79,57,206 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और बीते 24 घंटे में 41450 लोग स्वस्थ हुए हैं। देश के अस्पतालों में अभी भी 5,04,916 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।

महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात करें तो वहां कोरोना के मामले में गिरावट आती जा रही है और बीते 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या भी कमी हुई है।

बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 85 लोगों की मौत हुई है जो सुधार का अच्छा संकेत है।महाराष्ट्र में अब तक 45325 लोग कोरोना से मौत के शिकार हुए हैं ।

दिल्ली

दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे में यहां 5023 नए मामले सामने आए और 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 4,43,552 तक पहुंच चुके हैं और 7060 की मौत हो चुकी है।

दिल्ली के अस्पतालों में इस समय 39,795 लोग अपना इलाज करा रहे हैं जबकि 3,96,697 लोग स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं ।

उत्तर प्रदेश

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना (Covid-19) के 1627 मामले सामने आए हैं और 25 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 4,99,190 तक पहुंच गई है और मरने वालों की तादाद 7231 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में अब तक 4,69,003 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 22,956 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित मामले लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर से आए हैं। बीते 24 घंटों में लखनऊ में 205 और गौतमबुद्ध नगर में 164 लोग संक्रमित पाए गए हैं।  इसके अलावा जिन शहरों में बीते 24 घंटे में 50 से अधिक मामले सामने आए हैं वे हैं कानपुर नगर- 59, प्रयागराज -56, गाजियाबाद- 61, वाराणसी- 60, मेरठ -102 तथा आगरा 66 मामले हैं।

बिहार

बीते 24 घंटे में बिहार से 865 मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हो गई है ।

बिहार में कुल मामलों की संख्या 2,23,477 तक पहुंच गई है और मरने वालों की 1151 हो गई है।

राजस्थान

राजस्थान में बीते 24 घंटे में 1859 मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे  है और यहां 2,13,169 लोग अब तक कोरोनावायरस (coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 1998 तक पहुँच गई है।

राजस्थान में अभी भी 16542 लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और 1,94,629 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

हरियाणा

हरियाणा की बात करें तो वहाँ बीते चौबीस घंटे में 2427 मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हो गई है।

हरियाणा में अब तक कुल  1,85,231 संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की कुल संख्या 1919 तक पहुंच गई है।

हरियाणा के अस्पतालों में अभी 16717 लोग इलाज करा रहे हैं 1,64,595 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में भी बीते 24 घंटेमें 809 मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 178168 तक पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 3034 है।

मध्यप्रदेश में अब तक 167084 लोग स्वस्थ हो गए हैं और अभी भी 8050 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

केरल

दक्षिण के राज्यों की बात करें तो केरल में बीते 24 घंटों में 3593 नए मामले सामने आए हैं और कुल मामलों की संख्या वहां 4,89,703 हो गई है।

केरल में 22 की मौत हुई है और कुल मौतों की संख्या 1715 तक पहुंच गई है। अभी भी केरल के अस्पतालों में 79,412 लोग इलाज करा रहे हैं और 408460 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में भी 3907 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 56 लोगों की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल में अब तक 409230 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7350 की मौत हो गई है।

पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में 34021 लोगों का अपना इलाज करा रहे हैं और 3,67,850 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं।