ब्रिक्स समारोह देशों के बीच सांस्कृतिक सेतु : कौशिक गांगुली

नई दिल्ली, 3 सितम्बर | ‘छोटोदेर चोबी’, ‘शब्दो’ और ‘लैपटॉप’ जैसी बांग्ला फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके फिल्मकार कौशिक गांगुली का कहना है कि ब्रिक्स फिल्म समारोह एक कूटनीतिक समारोह की तरह है और यह विभिन्न देशों के बीच एक सांस्कृतिक सेतु के रूप में काम करता है। गोवा में अक्टूबर में आयोजित होने जा रहे आठवें ब्रिक्स सम्मेलन से जुड़े खास समारोहों के हिस्से के तौर पर शुक्रवार को राजधानी के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम परिसर में इस पांच दिवसीय समारोह का आगाज हुआ।

हाल ही में यूनेस्को फेलिनी अवॉर्ड जीत चुकी गांगुली की फिल्म ‘सिनेमावाला’ की शनिवार को यहां स्क्रीनिंग की जाएगी।

इस बारे गांगुली ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म ने काफी यात्रा की है और इसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिले हैं। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से आमंत्रण मिलना..ब्रिक्स समारोह का आयोजन प्रधानमंत्री की पहल है और जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह सचमुच सम्मान की बात होती है। आप इसकी तुलना किसी अन्य समारोह से नहीं कर सकते।”

उन्होंने कहा, “ब्रिक्स समरोह बेहद कूटनीतिक समारोह है, जिसमें वे इन देशों के बीच रिश्ता मजबूत करना चाहते हैं। यह केवल सिनेमा के लिए नहीं है। यह विभिन्न देशों के बीच एक सांस्कृतिक सेतु है।”

–आईएएनएस