फिलहाल एक खतरा है रूस : रेक्स टिलरसन

वाशिंगटन, 12 जनवरी । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेश मंत्री पद के लिए चुने गए रेक्स टिलरसन ने बुधवार को रूस पर निशाना साधा। उन्होने रूस को अमेरिका के लिए खतरा बताते हुए कहा कि वह अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए मौजूदा प्रतिबंधों को फिलहाल बनाए रखने के पक्ष में हैं।

टिलरसन ने अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के समक्ष कहा, “रूस आज एक खतरा पेश कर रहा है, लेकिन अपने हितों की पूर्ति करना कोई अप्रत्याशित नहीं है। हमारे नाटो साझेदार फिर से उभर रहे रूस के प्रति वाजिब ही सजग हो रहे हैं।”

टिलरसन ने अपने कॉर्पोरेट जीवन के दौरान रूस पर लगे प्रतिबंधों का विरोध किया था।

एक्सन मोबाइल कंपनी के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी टिलरसन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 1990 के दशक से जानते हैं और उन्हें पुतिन द्वारा रूस का ‘ऑर्डर ऑफ फ्रैंडशिप अवॉर्ड’ भी मिल चुका है।

टिलरसन ने कहा, “मैं चीजों को यथास्थिति पर छोड़ दूंगा ताकि बाद में स्थिति के हिसाब से फैसला ले सकें। ”

उन्होंने कहा, “मैं यथास्थिति को तब तक बनाए रखूंगा जब तक कि हम रूस और उसकी आकांक्षाओं को अच्छे से नहीं समझ जाते।”             –आईएएनएस