Google Doodle Logo

पुणे की बच्ची के डूडल से बाल दिवस मना रहा गूगल

नई दिल्ली, 14 नवंबर | गूगल ने आज 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर अपने सर्च इंजन होमपेज पर पुणे की 11 वर्षीय बच्ची की ड्राइंग को डूडल के रूप में लगाया है। अन्विता प्रशांत तेलंग का डूडल गूगल की ‘डूडल 4 गूगल’ प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता चुना गया है। इस साल की डूडल प्रतियोगिता का विषय था, ‘अगर मुझे इस देश को कुछ सीखाना हुआ तो क्या सिखाऊंगा/सिखाऊंगी’। अन्विता ने अपने डूडल को ‘लिव इन द प्रेजेंट’ शीर्षक दिया था।

अन्विता पुणे के बालेवाड़ी के विबग्योर हाईस्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने अपने डूडल के जरिए संदेश दिया है कि आज की तनाव भरी जिंदगी में अकसर छोटी-छोटी चीजों में ही बड़ी खुशियां छिपी होती हैं, इसलिए मैं हर किसी को यह सिखाना चाहूंगी कि जिंदगी के हर लम्हे का मजा उठाने के लिए वक्त निकालें और अपने आसपास मौजूद छोटी-छोटी चीजों का महत्व समझें।

इस प्रतियोगिता के लिए देश के 50 शहरों से प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं।

अन्विता का बनाया यह डूडल 24 घंटे तक गूगल के होम पेज पर रहेगा।        –आईएएनएस