Delhi CM Arvind Kejriwal in barrack number 2 of Tihar Jail

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल के नंबर 2 बैरक में 

नई दिल्ली, 01 अप्रैल। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल के नंबर 2 बैरक में एकांत कारावास में रखा गया है। आज केजरीवाल तिहाड़ जेल में अपनी पहली रात बिताएंगे।

केजरीवाल पद पर रहते हुए गिरफ्तार होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं।

केजरीवाल को जिस बैरक में रखा गया है वह 14 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है। इसमें एक टीवी लगा हुआ है, सीमेंट से बना एक ऊंचा मंच है। बैरक के बाहर हर समय चार सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने जेल में अध्ययन के लिए 3 किताबों की मांग की है। रामायण, गीता और नीरजा चौधरी की किताब हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड्स के अलावा जेल में दवाइयां रखने की भी इजाजत मांगी है।

केजरीवाल ने जेल में उनसे मिलने के लिए 6 लोगों के नाम बताए हैं। नियमों के मुताबिक, जेल जाने वाला कोई भी कैदी जेल सिस्टम को उन 10 लोगों के नाम दे सकता है, जिनसे वह जेल में रहते हुए मिलना चाहता है। इसी कड़ी में केजरीवाल ने अब तक सिर्फ 6 लोगों के नाम तिहाड़ जेल प्रशासन को दिए हैं।

ये नाम हैं- पत्नी सुनीता, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता, दोस्त संदीप पाठक, पीए विभव कुमार और एक अन्य दोस्त। जेल के नियम यह भी कहते हैं कि कैदी जो भी नाम रखता है, उसे वह बाद में बदल सकता है।