Om Puri

फिल्मोद्योग विमुद्रीकरण से प्रभावित नहीं होगा : ओम पुरी

मुंबई, 15 नवंबर | अनुभवी अभिनेता ओम पुरी ने कहा है कि फिल्मोद्योग के पास काला धन नहीं है, इसलिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से घबराने की जरूरत नहीं है।

ओम ने कहा,”मुझे सारे पैसे चेक से मिलते हैं। फिल्म उद्योग में नकदी लेन-देन नहीं होता। वे दिन गए जब फिल्म-निर्माता बड़े सितारों को साइन करने के लिए नोटों से भरा बैक लेकर चलते थे।”

उन्होंने कहा,”आजकल, इसके लिए सभी जिम्मेदार हैं। यहां तक कि मेरे ड्राइवर को भी निर्माताओं से चेक से पैसे मिलते हैं।”

उनका मानना है कि नोटबंदी से उद्योगपतियों और नेताओं को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ओम ने कहा,”मेरे पास नकदी नहीं है। मैंने अपने ट्रैवल एजेंट से कुछ हजार रुपये उधारी देने के लिए अनुरोध किया है। पैसे अचानक अमान्य घोषित किए जाने से आम व्यक्ति मारा गया। लेकिन, ऐसा करने से अगर कुछ अच्छा होता है तो इसे सह सकते हैं।”

ओम पुरी भी अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत से चकित हैं।

उन्होंने कहा,”मैं ट्रंप की जीत से हैरान हूं। वह कभी कुछ भी कर सकते हैं। हिलेरी क्लिंटन उत्तम दर्जे की और राजनीतिक रूप से अनुभवी हैं। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित किया जाना चाहिए था।”

====सुभाष के. झा

(फाइल फोटो)