Does RSS also believe that Modi ji is the incarnation of God?

क्या RSS भी मानता है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं?

नई दिल्ली, 27 मई। जेल से अंतरिम जमानत पर बाहर आकर चुनाव प्रचार में लगे आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक्स पर डाली एक पोस्ट में सवाल करते हुए कहा कि क्या RSS भी मानता है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं?

उन्होंने पोस्ट में कहा ‘2014 में मोदी जी ने कहा कि वे देश के प्रधान सेवक हैं, 2 019 में उन्होंने कहा कि वे चौकीदार हैं, अब 2024 में मोदी जी कह रहे हैं कि वे अपनी माँ की कोख से पैदा नहीं हुए बल्कि वे भगवान के अवतार हैं।

केजरीवाल ने लिखा ‘ उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं। RSS अपना रुख़ साफ़ करे।

https://x.com/ArvindKejriwal/status/1794954322553491486