दूरदर्शन ने किये अपनी स्‍थापना के 60 साल पूरे, राष्‍ट्र निर्माण में अहम भूमिका

दूरदर्शन (Doordarshan) ने 15 सितंबर 2019 को अपनी स्‍थापना के 60 वर्ष पूरे कर लिए। इसी  दिन 1959 को दूरदर्शन (Doordarshan) की शुरुआत प्रायोगिक तौर पर की गई थी।

अपने साठ साल का लंबा सफर तय करते हुए दूरदर्शन (Doordarshan) आज दुनिया के सबसे बड़े लोक प्रसारकों में से एक बन चुका है और राष्‍ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है । देश की कई पीढि़यां दूरदर्शन (Doordarshan) देखकर बड़ी हुई हैं।

जहां तक समाचारों की विश्‍वसनीयता और लोक प्रसारक (public broadcaster)की भूमिका तथा मनोरंजन के माध्‍यम की बात है, दूरदर्शन (Doordarshan) का कोई मुकाबला नहीं है।

रामायण, महाभारत, हम लोग, बुनियाद, मालगुड़ी डेज़ और उड़ान जैसे पुराने दौर के कार्यक्रमों से लेकर आज के समय में राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय घटनाओं की हाईटैक कवरेज,  दूरदर्शन (Doordarshan)सभी आयु वर्ग के लोगों का पसंदीदा प्रसारण माध्‍यम बना हुआ है।

यह देश के सामाजिक ताने-बाने को समृद्ध बनाने में भी बड़ा योगदान कर रहा है।

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर ने दूरदर्शन (Doordarshan)द्वारा पिछले 60 वर्षों में निभाई गई भूमिका को रेखांकित किया।

जावड़ेकर ने कहा कि दूरदर्शन (Doordarshan)की विश्‍वसनीयता ही उसका यूएसपी है।  उन्‍होंने कहा कि डीडी इंडिया (DD India) अब जल्‍दी ही पूरी दुनिया में देखा जा सकेगा।

जावड़ेकर ने दूरदर्शन के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में विशेष डिजाइन वाला डाक टिकट जारी किया।Doordarshan

उन्‍होंने इस अवसर पर अमिताभ बच्‍चन की आवाज में रिकॉर्ड की गई आलोक श्रीवास्‍तव की कविता भी जारी की। यह कविता बच्‍चन ने खासतौर से दूरदर्शन को समर्पित की है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सचिव  अमित खरे (Amit Khare) ने  कहा कि दूरदर्शन (Doordarshan)आज सबसे बड़ा लोकप्रसारक बन चुका है। ब्रेकिंग न्‍यूज देने की होड़ के दौर में दूरदर्शन ने सटीक, विश्‍वसनीय और ताजा  जानकारी देने की अपनी परंपरा को कायम रखा है।

प्रसार भारती (Prasar Bharti)  के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्‍पति ने कहा कि दूरदर्शन युवा श्रोताओं के साथ जुड़कर नया रूप ले रहा है। उन्‍होंने डिजिटल प्‍लेटफार्म पर दूरदर्शन के तेजी से जगह बनाने का भी जिक्र किया।

जावड़ेकर ने डीडी फ्री डिश और डीडी इंडिया पर कोरिया गणराज्‍य के सरकारी प्रसारक चैनल केबीएस वर्ल्‍ड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारत में कोरिया के राजदूत  शिन बोंगकिल भी उपस्थित थे।