Swachhata

हिमाचल में पेयजल टैंकों की साल में दो बार की जाएगी सफाई

हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्रदेश भर में चलाए जाने वाले पेयजल जलाशय सफाई अभियान का सोमवार को शिमला के उप-नगर संजौली से शुभारम्भ किया। संजौली का जल भंडारण टैंक 90 लाख लीटर पानी की क्षमता वाला राज्य का सबसे बड़ा टैंक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार के स्वच्छता अभियान आवश्यक हैं। अधिकांश जल जनित बीमारियां जलाशयों /टैंकों की सफाई के प्रति उदासीनता के कारण होती हैं, क्योंकि निर्माण के उपरान्त इन टैंकों की लम्बे समय तक देखभाल नहीं की जाती।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला के एक जल टैंक में कुछ समय पूर्व एक छोटे लड़के के मृत पाये जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अब सरकार सुनिश्चित बनाएगी कि इस प्रकार की कोई घटना न हो और जलाशयों की सफाई के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाएंगे।

ठाकुर ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को राज्य भर में पेयजल टैंकों की नियमित सफाई सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए और कहा कि यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सफाई का यह कार्य केवल एक बार नहीं अपितु संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित बनाना चाहिए कि जल भण्डारण टैंकों का उपयुक्त रख-रखाव किया जा रहा है और इस प्रकार का अभियान वर्ष में दो बार चलाया जाना चाहिए।

इसके अलावा, पारम्परिक जल स्त्रोतों की भी नियमित सफाई की आवश्यकता है। यह भी सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि जल स्त्रोतों के उपयुक्त रख-रखाव तथा इनकी नियमित सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण प्रायः यह देखा गया है कि लोग पीठ अथवा सिर पर पानी ढोते हैं और उनका विधानसभा क्षेत्र काफी दुर्गम है और वहां भी ऐसी ही स्थिति है, लेकिन आज लोगों को उनके घरों के अन्दर ही पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंन आश्वासन दिया कि प्रत्येक रसोईघर तथा स्नानागार में पानी के नलों की सुविधा होगी।

जय राम ठाकुर ने कहा कि आईजीएमसी के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की टैक्सियों का किराया 20 रुपये के बजाए अब 10 रुपये होगा और वरिष्ठ नागरिक के लिए भी इतना ही किराया होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को भारी यातायात से होने वाली आसुविधा से निज़ात पाने के लिए अमरुत मिशन के अन्तर्गत संजौली में ओबरब्रिज के निर्माण के प्रयास किए जाएंगे।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव करेगी। उन्होंने कहा कि जल जनित रोगों से निदान के लिए अभी से कड़े कदम उठाए जाएंगे और लोगों के सहयोग से इसे हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभियान 15 दिनां तक चलेगा और प्रदेश भर में सफलतापूर्वक इसका कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा। इस दिशा में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोताही के प्रति सख्ती से निपटा जाएगा।