CEC

शिमला में चुनाव प्रबंधन की समीक्षा करेगा चुनाव आयोग

शिमला, 24 सितंबर (जनसमा)। हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2017 के संबंध में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति, आयोग के अन्य सदस्यों के साथ दो दिन, 24 -25 सितम्बर को शिमला में रहेंगे। इस दौरान राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आवश्यक निर्देश देंगे और चुनाव प्रबंधन के कामकाज की समीक्षा करेंगे।

भारतीय निर्वाचन आयोग 25 सितम्बर को सायं 5 बजे पीटरहॉफ में  मीडिया को संबोधित करेगा।

आयोग के अन्य सदस्यों में निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत तथा सुनील आरोड़ा, उप-निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, संदीप सक्सेना तथा सुदीप जैन, महानिदेशक, दिलीप शर्मा तथा धीरेन्द्र ओझा, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल शर्मा तथा सलाहकार विपिन कटारा भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ होंगे।

फोटो – भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति

हिमाचल प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आयोग प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों (उपायुक्त), पुलिस अधीक्षकों, नोडल अधिकारियों तथा उच्चाधिकारियों के साथ अनेक बैठकें करेंगे।

उप-निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ 24 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे तथा नोडल अधिकारियां के साथ दोपहर 12 बजे पीटरहॉफ शिमला में बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी 24 सितम्बर को सायं 5ः30 बजे आयोग के समक्ष चुनावों की तैयारियों पर पॉवर पवांॅईट प्रस्तुतियां देंगे। इसी दिन आयोग सायं 6ः30 बजे विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेगा। इसके उपरान्त, आयोग द्वारा
मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस नोडल अधिकारी तथा सीएपीएफ नोडल अधिकारियों के साथ सायं 7ः45 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।

आयोग 25 सितम्बर को राज्य के समस्त उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, मण्डलीय आयुक्तों सहित पुलिस अधिकारियों तथा सीएपीएफ नोडल अधिकारियों के साथ चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करेगा। हि.प्र. के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रातः 9ः30 बजे आयोग द्वारा उठाए गए कदमों व चुनाव को लेकर अन्य तैयारियों से अवगत करवाएंगे।

आयोग प्रातः 9ः40 बजे अपना सम्बोधन देगा तथा इसके उपरान्त उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे। आयोग द्वारा प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ दोपहर बाद 3ः15 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।

हि.प्र. के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी हितधारकों से पूरी जानकारी सहित बैठक में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।